लखनऊ। गाजीपुर जेल में बंद बसपा के पूर्व सांसद एवं माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की तबियत अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में आनन-फानन में अफजाल अंसारी का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद हरकत में आते हुए जिला प्रशासन ने तीन डॉक्टरों की टीम को उनके इलाज में लगाया। जानिए […]
लखनऊ। गाजीपुर जेल में बंद बसपा के पूर्व सांसद एवं माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की तबियत अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में आनन-फानन में अफजाल अंसारी का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद हरकत में आते हुए जिला प्रशासन ने तीन डॉक्टरों की टीम को उनके इलाज में लगाया।
जानकारी के मुताबिक अभी अफजाल अंसारी की तबीयत स्थिर है और वो स्वस्थ हैं। महर्षि विश्वामित्र स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के डॉक्टर आनंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली थी। उन्हें मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारी है। 20 जून को गर्मी की वजह से अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद जांच के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम लगाई गई।
मालूम हो कि 29 अप्रैल को गैंगस्टर मामले में एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी समाप्त हो गई। अफजाल अंसारी इस वक़्त गाजीपुर जिला जेल में सजा काट रहे हैं।