Monday, September 23, 2024

अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों की 14 दिन के लिए बढ़ी कस्टडी रिमांड

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले तीनों शूटरों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। मंगलवार को तीनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। न्यायालय ने लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि 14 दिन बढ़ाने का आदेश जारी किया। मामले की अगली सुनवाई अब तीन जुलाई को होगी। बता दें कि तीनों शूटर प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।

नैनी जेल से प्रतापगढ़ हुआ था ट्रांसफर

मालूम हो कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद तीनों शूटरों को नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को तीनों ने मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के गेट पर अतीक और अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।

30 जून तक दायर होगी चार्जशीट

जानकारी के मुताबिक 30 जून तक अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो सकती है। हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया है। आयोग के सदस्यों ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के अलावा जेल जाकर तीनों से पूछताछ भी कर चुकी है।

Latest news
Related news