Tuesday, September 24, 2024

बलिया में 11 और लोगों की मौत, लोकबंधु अस्पताल में 20 बेड आरक्षित

लखनऊ। भीषण गर्मी व लू के बीच बलिया में मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को बलिया जिला अस्पताल में भर्ती 11 और मरीजों की मौत हो गई। पिछले पांच दिनों में बलिया के जिला अस्पताल में 68 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं बलिया की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है।

लोकबंधु अस्पताल में 20 बेड आरक्षित

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी CMO-CMS को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। दरअसल भीषण गर्मी में कई बीमारियों के मरीज बढ़ने लगे है। बुखार,उल्टी-दस्त, पेट दर्द के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं लोकबंधु अस्पताल में 20 बेड आरक्षित किये गये हैं।

जानिए बलिया सीएमओ ने क्या कहा

बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे के अंदर 178 नये मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से 11 मरीजों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, वो विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे। वहीं सोमवार को लखनऊ से भेजी गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

Latest news
Related news