लखनऊ। पूर्व एमएलसी एवं बसपा नेता रहे हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। सहारनपुर पुलिस ने हाजी इकबाल की गोमती नगर इलाके की 7 करोड़ की आलीशान कोठी कुर्क कर ली है। प्रशासन द्वारा उसकी 506 करोड़ की संपत्ति चिन्हित कर ली गई है। इसके अलावा सहारनपुर में 200 करोड़ और नोएडा में भी संपत्ति कुर्क हुई है।
माफिया राकेश यादव के घर पर कार्रवाई
बता दें कि बसपा से एमएलसी रह चुके हाजी इकबाल पर अवैध खनन समेत 45 मुकदमें दर्ज है। हाजी इकबाल के 4 बेटे और भाई इस वक़्त जेल में बंद है। वहीं दूसरी तरफ यूपी के टॉप 10 माफियाओं की सूची में शामिल राकेश यादव के अवैध निर्माण पर भी योगी सरकार का बुलडोजर चला है। जेल में बंद माफिया राकेश यादव ने गुलरिहा क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्माण कराया था। जिसके ऊपर जीडीए और नगर निगम की टीमों ने कार्रवाई की है।