लखनऊ। यूपी के कई इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। तपिश और भीषण गर्मीं से लोग परेशान है। दोपहर में तेज धूप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। आजमगढ़ में पिछले 12 घंटे में हीट स्ट्रोक से 10 लोगों की मौत हो गई है।
जानिए डॉक्टर ने क्या कहा
सोमवार की रात आजमगढ़ जिला अस्पताल में कुल 10 लोगों की जान चली गई। जिला अस्पातल में 24 से अधिक मरीजों को तेज बुखार आने के बाद भर्ती कराया गया। जबकि 10 लोगों की पहले ही मौत हो गई थी। मृतकों का रिकार्ड जिला अस्पताल में भी नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि हीट स्ट्रोक इन लोगों की मौत की वजह हो सकती है।
दोपहर में काम नहीं करेंगे दिहाड़ी मजदूर
दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि दिहाड़ी मजदूर दोपहर के समय काम नहीं करेंगे। इसके अलावा बाजार में प्याऊ लगवाने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि राजधानी में लू का प्रकोप बढ़ रहा है, इस वजह से सतर्कता बरती जा रही है।