Friday, November 22, 2024

अखिलेश के PDA पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- P से परिवारवाद, D से दंगा, A से अपराधियों का संघ

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के PDA फार्मूले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते PDA की नई परिभाषा दी है।

पिछड़ा वर्ग ने अखिलेश को नकारा

सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि PDA का मतलब P से परिवारवाद, D से दंगा, A से अपराधियों का संघ है। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता में रहते हुए सपा ने दलितों का दमन किया। अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग ने अखिलेश को नकार दिया है। दलित अखिलेश यादव की तरफ देखता तक नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP की बंपर जीत होगी।

मायावती ने भी साधा था निशाना

बता दें कि कल बसपा प्रमुख मायावती ने भी अखिलेश के PDA पर बयान देते हुए कहा था कि सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का राग, इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबंदी के सिवाय और कुछ नहीं। इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार, दल, एलाइन्स है जिस स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है।

जानिए क्या है मामला

मालूम हो कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी जैसे 2014 में सत्ता में आई थी, वैसे ही 2024 में उसकी विदाई होगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को पीडीए हराएगा। जिसमें पीडीए का अर्थ पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की एकता से थी।

Latest news
Related news