लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने 2 दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे है। जहां वो थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। CM योगी बलरामपुर से 2024 चुनाव का मंत्र फूंकेंगे। महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय उत्तर प्रदेश का पहला आदिवासी संग्रहालय होगा। इस […]
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने 2 दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे है। जहां वो थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। CM योगी बलरामपुर से 2024 चुनाव का मंत्र फूंकेंगे। महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय उत्तर प्रदेश का पहला आदिवासी संग्रहालय होगा।
इस संग्रहालय में थारू संस्कृति से जुड़ी सारी चीजें मौजूद हैं। पांच एकड़ में बने इस संग्रहालय को बनाने में 30 करोड़ रुपये खर्च हुए है। बलरामपुर के पचपेड़वा ब्लॉक में मौजूद इस संग्रहालय में थारूओं की वेश-भूषा, कलाकृतियां, प्राचीन उपकरण, वाद्य यंत्र एवं औजारों को संग्रहित करके रखा जायेगा।