लखनऊ। कानपुर देहात में मां-बेटी की जलने से मौत मामले में विरोध करने जा रहे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को नजरबंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि विधायक को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया है। वो कानपुर देहात जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनके घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।
सुबह से ही हैं नजरबंद
बता दें कि सपा विधायक के काकादेव स्थित घर के बाहर सुबह 6 बजे ही पुलिस फोर्स पहुंच गई और उनके घर को घेर लिया। एसीपी स्वरूपनगर और अधिकारियों ने उन्हें घर में रहने की सलाह दी। इस दौरान सपा नेता भड़क पड़े और उन्होंने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई।
इलाकें में सतर्कता बरत रही पुलिस
मालूम हो कि अभी कानपुर देहात में पुलिस सतर्कता दिखा रही है। सभी थानेदार अपने क्षेत्रों में नजर रखे हुए हैं। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि घटना को लेकर धरना- प्रदर्शन या विरोध-प्रदर्शन करने वालों पर विशेष ध्यान रखी जाए।
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि कानपुर देहात के मड़ौली गांव में कब्जा हटाने गई प्रशासन के सामने मां-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी थी। इस घटना को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो रही है।