लखनऊ। सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हुए है। यहां उन्होंने पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने को लेकर भरतकुंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में बिना भेदभाव के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह त्रेता युग की याद दिला रहा है। सीएम ने कहा कि पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से संकोच करते थे। अयोध्या दुनिया की सबसे वैभवशाली नगरी है। अयोध्या में तेजी से विकास हो रहा है। दुनिया अब राम की नगरी अयोध्या की तरफ देख रही है। हम अयोध्या को सबसे सुंदर नगरी बनाएंगे।
संतों से लिया आशीर्वाद
बता दें कि सीएम योगी ने अयोध्या में मणिराम दास जी की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अलावा सीएम योगी श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मिले। भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है। अयोध्या का अलग चुनावी महत्त्व है. इसी को देखते हुए सीएम योगी खुद वहां पहुंचे हुए हैं।
राम की पैड़ी पहुंचे सीएम योगी
वहीं बुधवार को सीएम योगी ने देर रात जनपद में रात्रि भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर हो रहे विकास कार्यों की जानकरी ली। सीएम योगी ने गुप्तार घाट पार्क का निरीक्षण किया। इसके बाद वो राम की पैड़ी पहुंचे। वहां पर विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा पर कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए इसके अलावा सीएम योगी ने सूरजकुंड पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और लेजर शो के बारे में जानकारी ली।