Sunday, November 10, 2024

गंगा स्नान करने धर्म नगरी काशी पहुंचे लड्डू गोपाल हो गए गुम, ढूंढने में जुटी वाराणसी पुलिस

लखनऊ। काशी में गंगा स्नान करने पहुंचे हरदोई के मिश्रा परिवार के लड्डू गोपाल गुम हो गए है। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने वाराणसी के लक्सा थाने में लड्डू गोपाल के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है। वहीं अपने आराध्य लड्डू गोपाल के गुम हो जाने से परिवार के लोग काफी परेशान है। उन्होंने वाराणसी पुलिस से जल्द से जल्द लड्डू गोपाल को ढूंढ देने की विनती की है।

जानिए क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक हरदोई जनपद के सीतापुर निवासी विवेक मिश्रा अपने परिवार के साथ लड्डू गोपाल को लेकर गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने काशी पहुंचे। गंगा स्नान और दर्शन पूजन करने के बाद वो दशाश्वमेध होते हुए गिरजाघर चौराहे पहुंचे। स्टेशन जाने के लिए उन्होंने एक ऑटो में अपना सामान रखा लेकिन पैसा तय नहीं हो पाया, जिस वजह से वो दूसरी ऑटो करके कैंट स्टेशन पहुंचे। जब उन्होंने ऑटो से अपना सामान उतारा तो उसमें लड्डू गोपाल नहीं मिले। जिसके बाद सब लोग परेशान हो गए।

ढूंढने में जुटी वाराणसी पुलिस

लड्डू गोपाल के नहीं मिलने से परेशान होकर मिश्रा परिवार वापस गिरजाघर चौराहे पहुंचा। वहां उन्होंने ऑटो वाले को ढूंढा लेकिन नहीं मिलने पर परिवार के लोग थाने पहुंचे। लक्सा थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकरी दी। पुलिस ने उन्हें जल्द ही लड्डू गोपाल को ढूंढने का आश्वाशन दिया है। वाराणसी पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए उस ऑटो वाले को ढूंढने में लगी हुई है, जहां लड्डू गोपाल की गुम होने की आशंका है। दूसरी तरफ परिवार के लोगों ने भी ऑटो वाले से गुहार की है कि वो उनके भगवान लड्डू गोपाल को लौटा दें।

Latest news
Related news