लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया साइट्स पर काफी लोकप्रिय हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा 25 मिलियन हो चुका है। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में कई नेताओं और मशहूर हस्तियों को पीछे छोड़ चुके हैं। बता दें कि सीएम योगी ने सितंबर 2015 में अपना आधिकारिक ट्विटर हैंडल शुरू किया था।
सीएम बनने के बाद बढ़ी लोकप्रियता
सीएम योगी वर्ष 2015 में ट्विटर पर आये थे। उस समय वो सांसद थे। वर्ष 2017 में यूपी के सीएम बनने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई। बतौर सीएम वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशसंकों की संख्या 25 मिलियन हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर बुलडोजर बाबा का क्रेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद बीजेपी के नेताओं में सीएम योगी के ही ट्विटर पर इतनी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। सीएम योगी ट्विटर के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और कू पर भी एक्टिव रहते हैं। यूपी की 24 करोड़ जनता के बीच ‘बुलडोजर बाबा’ के रूप में प्रसिद्ध योगी आदित्यनाथ की गिनती सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय सीएम और राजनेता के रूप में होती है।