Wednesday, November 13, 2024

खान मुबारक: परिजनों को सौंपा गया गैगंस्टर का शव, इस वजह से हुई थी अचानक मौत

लखनऊ। हरदोई जेल में बंद कुख्यात माफिया खान मुबारक की सोमवार 12 जून को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह बीमार था, जिस वजह से कई दिनों से उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान ही माफिया की मौत हो गई। बता दें कि गैंगस्टर यूपी के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल था। वहीं माफिया खान मुबारक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस वजह से हुई मौत

सोमवार देर रात को खान मुबारक की बहन और भांजी वकील के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंची, जहां गैंगस्टर के शव को उसे सौंप दिया गया। बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के शूटर रह चुके खान मुबारक के शव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंबेडकरनगर भेजा गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि खान मुबारक के लंग्स में इन्फेक्शन था और हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई।

आतंक का पर्याय था खान मुबारक

मालूम हो कि गैंगस्टर खान मुबारक लंबे समय से हरदोई जेल में बंद में था। राज्य में वह आतंक का पर्याय बन चुका था। हत्या, लूट और अपहरण के माध्यम से खान मुबारक ने करोड़ों की संपत्ति जुटा ली थी। उसका खौफ इतना था कि उसके विरुद्ध लोग गवाही तक नहीं देने आते थे।

Latest news
Related news