Monday, September 23, 2024

प्रतापगढ़ को मिला 5 राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात, CM योगी बोले- भव्य और दिव्य होगा कुंभ

लखनऊ। सीएम योगी ने आज प्रतापगढ़ निवासियों को 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम योगी ने बाईपास और सीसी रोड समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2,200 करोड़ रुपये लागत से पांच राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का शिलान्यास किया।

भव्य और दिव्य होगा कुंभ

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि सई नदी पर नया पुल बनाया जायेगा। चिलबिला से जगदीशपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। प्रतापगढ़ से अयोध्या की यात्रा आसान हो जायेगी। सीएम योगी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के बारे में कहा कि इस राज्य की तस्वीर बदली है। 2025 में होने वाला कुंभ भव्य और दिव्य होगा।

ODOP योजना ने बदली प्रदेश की तस्वीर

केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 9 साल में नए भारत का निर्माण है। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। 54 लाख गरीबों को आवास मिला है। वैश्विक मंच पर भारत की पहचान बढ़ी है। यूपी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। यूपी में G-20 देशों की बैठक हो रही है। बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज यूपी के दो जिले के दौरे पर हैं। प्रतापगढ़ के बाद वो देवरिया जाएंगे जहां 6215 करोड़ की लागत की सड़क का शिलान्यास किया जायेगा।

Latest news
Related news