लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कोतवाल कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से यूपीवासियों के कल्याण की कामना की। इस दौरान सीएम योगी के साथ मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे। बता दें कि सीएम योगी सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा […]
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कोतवाल कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से यूपीवासियों के कल्याण की कामना की। इस दौरान सीएम योगी के साथ मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे। बता दें कि सीएम योगी सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के बाद प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक़्त दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर है। रविवार रात उन्होंने जी-20 देशों से आये विदेशी मेहमानों का होटल ताज में स्वागत किया। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से आयोजित रात्रि भोज में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने मेहमानों से बातचीत भी की। सीएम योगी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को जी-20 का अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट किया।