Friday, November 22, 2024

दुधवा नेशनल पार्क: लापरवाह अफसरों पर CM योगी ने चलाया हंटर, फील्ड डायरेक्टर समेत कई निलंबित

लखनऊ। दुधवा नेशनल पार्क में 3 बाघों की मौत को लेकर योगी सरकार बेहद सख्ती दिखा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश के बाद लापरवाह अधिकारियों पर हंटर चलाये हैं। इस कड़ी में दुधवा के फील्ड डायरेक्टर, DFO और 3 वन रेंजर को हटा दिया गया है। मालूम हो कि वन मंत्री अरुण सक्सेना ने जांच के दौरान ये पाया कि दुधवा में लापरवाही के चलते बाघों की मौत हुई है।

ये बने नए फील्ड डायरेक्टर

सीएम योगी ने सख्ती दिखाते हुए दुधवा के फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर, बफर जोन के DFO सुंदरेश और तीन वन रेंजर को हटा दिया है। बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन किया गया था। वन मंत्री अरुण सक्सेना व अन्य अधिकारी मामले की जांच करने दुधवा गये हुए थे। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद जो लोग जिम्मेदार पाये गये उनके ऊपर कार्रवाई की गई हैं। वहीं अब ललित वर्मा को फील्ड डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रवासी पक्षियों का आवास

दुधवा नेशनल पार्क यूपी के लखीमपुर जिले में स्थित है। 884 हेक्टेयर में फैला यह पार्क भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है। इस उद्यान में बाघ, तेंदुआ और हिरण जैसे दुर्लभ प्रजातियां है। यहां पर बारासिंघा के झुंड भी देखे जाते हैं। यहां पर 400 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां दिखाई देती है। इसक अलावा कई विदेशी और प्रवासी पक्षियों का आवास भी है।

Latest news
Related news