Friday, November 22, 2024

Weather : यूपी में लोगों को टॉर्चर कर रही गर्मी, इस दिन होगी मानसून की पहली बारिश

लखनऊ। देश के अधिकतर हिस्सों में प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। यूपी भी भीषण गर्मी से अछूता नहीं है। तेज धूप और बढ़ते पारे ने लोगों को परेशान कर रखा है। प्रदेश के कई इलाकों में 43 डिग्री से अधिक का तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के लोगों को प्रचंड गर्मी और झुलसा देने वाली धूप से राहत मिलने के आसार नहीं है। चिलचिलाती धूप से बेहाल लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि प्रदेश में मानसून की एंट्री कब होगी।

20 जून को होगी मानसून की बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 20 जून तक मानसून आ सकता है। यानी प्रदेश में मानसून की पहली बारिश 20 जून को हो सकती है। लेकिन तब तक लोगों को ऐसे ही गर्मी से जूझना पड़ेगा। मौसम विभाग ने गोरखपुर, बलिया, कुशीनगर, जौनपुर, सोनभद्र, गाजीपुर, कौशांबी, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, झांसी, जालौन, बांदा, ललितपुर, आगरा, मथुरा, इटावा और फिरोजाबाद में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बढ़ाई गई गर्मियों की छुट्टियां

प्रचंड गर्मी को देखते हुए यूपी के सरकारी स्‍कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 11 दिन और बढ़ा दी गई है। बढ़ती गर्मी के कारण प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। स्कूल अब 15 जून के बदले 26 जून तक बंद रहेंगे। प्रशासन ने लोगों को लू में सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

Latest news
Related news