लखनऊ। गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड की जांच पड़ताल जारी है। एसआईटी और एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है। इसी कड़ी में हत्या वाली जगह पर जाकर FSL की टीम ने जांच पड़ताल की। वहीं एसआईटी संजीव जीवा के हत्या की वजह तलाशने में जुटी हुई है। दूसरी तरफ हमलावर विजय यादव को लखनऊ […]
लखनऊ। गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड की जांच पड़ताल जारी है। एसआईटी और एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है। इसी कड़ी में हत्या वाली जगह पर जाकर FSL की टीम ने जांच पड़ताल की। वहीं एसआईटी संजीव जीवा के हत्या की वजह तलाशने में जुटी हुई है। दूसरी तरफ हमलावर विजय यादव को लखनऊ जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपित को लखनऊ पुलिस रिमांड पर लेगी। संजीव जीवा की हत्या के पीछे आखिर कौन है और हमलावर के पास विदेशी पिस्टल कैसे पहुंची पुलिस इसकी जांच में भी जुटी हुई है।
बता दें कि गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी विजय यादव के बयानों ने पुलिस को उलझा दिया है। जानकरी के मुताबिक नेपाल के जिस अशरफ ने विजय को जीवा को मारने की सुपारी दी थी वो माफिया अतीक अहमद का करीबी था। बाद में उसकी दोस्ती उमेश पाल से हो गई थी। शूटर विजय के इस बयान से पुलिस उलझन में आ गई है।
कभी अतीक के करीबी रहे अशरफ ने बाद में उमेश पाल से नजदीकियां क्यों बढ़ाई। विजय को पूरी जानकरी नहीं है या फिर उसका बयान किसी साजिश का हिस्सा है। अभी कई ऐसे सवाल है जिसका जवाब यूपी पुलिस ढूंढ रही है। बता दें कि गुरुवार को जेल जाने से पहले विजय ने पुलिस को बताया था वो नेपाल गया था, जहां उसकी मुलाकत अशरफ से हुई थी। अशरफ का भाई लखनऊ की जेल में बंद है और उसे वहां संजीव जीवा परेशान कर रहा है। उसे मारने के लिये अशरफ ने 20 लाख की सुपारी दी थी।