Monday, September 23, 2024

दुधवा नेशनल पार्क में 3 टाइगरों की मौत से मचा हड़कंप, सीएम योगी ने मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट

लखनऊ। दुधवा नेशनल पार्क में 3 बाघों की मौत मामले में सीएम योगी ने विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने वन मंत्री और ACS से पूरी जांच रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत दुधवा पार्क जाने का आदेश दिया है। बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क में तीन बाघों की मौत हो चुकी है लेकिन मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चला है।

अचंभे में जानकर

बता दें कि 21 अप्रैल को वन विभाग की टीम के सामने ही एक बाघ की मौत हो गई थी। जबकि 3 जून को मरी एक बाघिन का जब पोस्टमार्टम किया गया तो उसके पेट में पानी तक नहीं मिला था। दुधवा नेशनल पार्क काफी हरा भरा है। वहां नदी बहती है। ऐसे में जिन बाघों की मौत हुई वो इतने कमजोर कैसे थे। मामले की जांच के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया है।

प्रवासी पक्षियों का आवास

दुधवा नेशनल पार्क यूपी के लखीमपुर जिले में स्थित है। 884 हेक्टेयर में फैला यह पार्क भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है। इस उद्यान में बाघ, तेंदुआ और हिरण जैसे दुर्लभ प्रजातियां है। यहां पर बारासिंघा के झुंड भी देखे जाते हैं। यहां पर 400 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां दिखाई देती है। इसक अलावा कई विदेशी और प्रवासी पक्षियों का आवास भी है।

Latest news
Related news