Friday, September 20, 2024

संजीव जीवा: बढ़ाई गई लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा, भारी पुलिस बल मौजूद

लखनऊ। मुख़्तार अंसारी के शार्प शूटर संजीव जीवा की 7 जून को लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वकील के लिबास में आए हमलावर विजय यादव ने संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जीवा के शरीर में कुल 8 गोलियां दागी गई थी। जिसमें से सीने में 4 गोलियां दागी गई थी जबकि 2 गोलियां सीने के निचले हिस्से में जाकर लगी थी। इस घटना के बाद से सियासत होने लगी और राजधानी लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जाने लगे।

मेटल डिटेक्टर से हो रही चेकिंग

वहीं अब माफिया जीवा हत्याकांड के बाद लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अब कोर्ट के सभी इंट्री गेट पर पुलिस बल मौजूद है। अधिवक्ताओं और कोर्ट कर्मचारियों की चेकिंग हो रही है। मेटल डिटेक्टर लगाकर लोगों की चेकिंग की जा रही हैं। इसके अलावा कोर्ट परिसर और कोर्ट के बाहर भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

6 लाख की रिवॉल्वर से हुई थी हत्या

बता दें कि 357 बोर की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से संजीव जीवा की हत्या की गई थी। यह रिवॉल्‍वर भारत में 5 से 6 लाख रुपए में मिलती है और यह यहां प्रतिबंधित भी नहीं है। इस रिवॉल्‍वर की एक कारतूस डेढ़ से 2 हज़ार रुपए में मिलता है।

Latest news
Related news