लखनऊ। यूपी के कई इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। तपिश और भीषण गर्मीं से लोग परेशान है। दोपहर में तेज धूप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी 2 दिन और गर्मी का सितम देखने को मिलेगा। इसके बाद 11 जून से प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट बदलेगी और बारिश होने की संभावना है।
बढ़ाई गई गर्मियों की छुट्टियां
मौसम विभाग के मुताबिक अभी 2 दिन और लोगों को प्रचंड गर्मी सहनी पड़ेगी। इसके बाद राहत मिलने के आसार है। गर्मी को देखते हुए यूपी के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 11 दिन और बढ़ा दी गई है। बढ़ती गर्मी के कारण प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। स्कूल अब 15 जून के बदले 26 जून तक बंद रहेंगे।
चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई उमस
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है। तेज धूप की वजह से हमेशा गुलजार रहने वाला वाराणसी का गंगा घाट भी सूना पड़ा हुआ है। चिलचिलाती धूप की वजह से उमस बढ़ गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।