लखनऊ। मुख़्तार अंसारी के शार्प शूटर संजीव जीवा की कल यानी कि 7 जून को लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलावर वकील की पोशाक में कोर्ट परिसर में घुसे थे। संजीव जीवा को मारने वाले अपराधी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जानकरी के मुताबिक संजीव जीवा का अंतिम संस्कार शामली में होगा।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
संजीव जीवा का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव आदमपुर में किया जायेगा। आज 11 शव के गांव में पहुंचने की संभावना है। वहीं बताया जा रहा है कि 357 बोर की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से संजीव जीवा की हत्या की गई थी। यह रिवॉल्वर भारत में 5 से 6 लाख रुपए में मिलती है और यह यहां प्रतिबंधित भी नहीं है। इस रिवॉल्वर की एक कारतूस डेढ़ से 2 हज़ार रुपए में मिलता है।
मुख़्तार का शार्प शूटर
कुख्यात अपराधी संजीव जीवा बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में नामजद आरोपी था। जबकि भाजपा नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की हत्या मामले में जेल की सजा काट रहा था। नब्बे के दशक में उसने कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर उससे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी का शार्प शूटर रह चुका है।