Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Sanjeev Jeeva Murder: संजीव जीवा हत्याकांड पर मायावती बोलीं- आम जनता में दहशत

Sanjeev Jeeva Murder: संजीव जीवा हत्याकांड पर मायावती बोलीं- आम जनता में दहशत

लखनऊ। मुख़्तार अंसारी के शार्प शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलावर वकील की पोशाक में कोर्ट परिसर में घुसे थे। संजीव जीवा को मारने वाले अपराधी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं कोर्ट परिसर में सरेआम हत्या […]

Advertisement
  • June 7, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। मुख़्तार अंसारी के शार्प शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलावर वकील की पोशाक में कोर्ट परिसर में घुसे थे। संजीव जीवा को मारने वाले अपराधी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं कोर्ट परिसर में सरेआम हत्या होने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

बसपा ने रखी ये मांग

गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या मामले में मायावती ने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ कोर्ट परिसर में आज हुए सनसनीखेज गोलीकांड में खुलेआम हुई हत्या यूपी में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसी घटनाओं से आम जनता में काफी दहशत है इसलिए सरकार सख़्त कदम उठाए।

अखिलेश ने उठाये सवाल

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या मामले में कहा है कि सवाल ये नहीं है कि कौन मरा है बल्कि सवाल ये उठता है कि किस जगह पर मारा गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। वाराणसी के कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में पुलिसकर्मी कचहरी परिसर में गस्त कर रहे हैं।


Advertisement