Friday, September 20, 2024

Ekana Stadium: लापरवाही ने ली 2 लोगों की जान, प्रशासन ने होर्डिंग लगाने वाली कंपनी को भेजा नोटिस

लखनऊ। इकाना स्टेडियम को सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल सोमवार की शाम तेज हवा से इकाना स्टेडियम के बाहर लगी होर्डिंग गिर गई। जिसके नीचे एक गाड़ी दब गई। मलबे में दबी गाड़ी से ड्राइवर और मां-बेटी को निकाला गया। घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर का इलाज अभी चल रहा है। बता दें कि यह हादसा इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर हुआ है।

बच सकती थी जान

वहीं इस मामले में खबर सामने आई कि कमिश्नर रोशन जैकब ने 2 दिन पहले LDA,नगर आयुक्त,चीफ इंजीनीयर PWD को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई और मरम्मत करने को कहा था। यह पत्र दैवीय आपदा जनहानि से बचने के लिए लिखा था। इसके अलावा इकाना प्रशासन ने होर्डिंग लगाने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए देने के निर्देश दिये गये हैं। जबकि हादसे में घायलों को 5 लाख रुपये देने को कहा गया है। बता दें कि स्टेडियम के बाहर होर्डिंग ओरियन कंपनी ने लगाई थी।

Latest news
Related news