Friday, September 20, 2024

माफिया मुख़्तार अंसारी: अवधेश राय के आवास पर परिजनों ने दी श्रद्धांजलि, चित्र पर किया माल्यार्पण

लखनऊ। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड मामले में दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। बता दें कि 31 साल 10 महीने बाद अवधेश राय हत्याकांड मामले में फैसला आया है। वहीं मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास मिलने के बाद अवधेश राय के परिजनों को थोड़ी राहत मिली है। अवदेश के परिजनों ने फैसला आने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किये। बता दें कि वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख़्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस नेता अवधेश राय की अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, अवधेश राय अपने घर के बाहर खड़े थे, इस दौरान वैन में आए हमलवारों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। इस हमले में अवधेश का जिस्म गोलियों से छलनी हो गया और उनकी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाया गया।

Latest news
Related news