लखनऊ। यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में एक बड़े अपराधी को ढेर कर दिया है। गाजियाबाद के मुरादनगर में इनामी बदमाश मोनू चौधरी मुठभेड़ में मारा गया है। जानकारी के मुताबिक कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी उर्फ़ विशाल गाजियाबाद में पुलिस को देखकर भाग रहा था। उसने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाबी कार्रवाई में वो मारा […]
लखनऊ। यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में एक बड़े अपराधी को ढेर कर दिया है। गाजियाबाद के मुरादनगर में इनामी बदमाश मोनू चौधरी मुठभेड़ में मारा गया है। जानकारी के मुताबिक कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी उर्फ़ विशाल गाजियाबाद में पुलिस को देखकर भाग रहा था। उसने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया।
बता दें कि मोनू चौधरी के ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी वसूलने औऱ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज थे। हाल ही में गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजियाबाद पुलिस ने मोनू और उसके गिरोह के सदस्यों की 29 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। मोनू चौधरी मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है। उसके ऊपर 50 हज़ार का इनाम भी रखा गया था। वह हत्या के मामले में वांछित अपराधी था।
मोनू चौधरी लंबे समय से पुलिस को छका रहा था। कई मामलों में पुलिस उसे ढूंढ रही थी। कई बार सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने ठिकानों पर दबिश भी दी थी लेकिन वह चकमा देकर भाग निकलता था। यह एनकाउंटर ऐसे समय में हुआ है जब विजय कुमार ने उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में पदभार संभाला है। बता दें कि योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल में हज़ार से ज्यादा पुलिस एनकाउंटर हो चुके हैं।