Friday, November 22, 2024

पहलवानों के मामले में एक्शन में बीजेपी आलाकमान, बृजभूषण सिंह को अनावश्यक बयानबाजी न करने की दी सलाह

लखनऊ। यूपी के कैसरगंज से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर बीजेपी हाईकमान एक्शन में आ गया है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी आलाकमान ने बृजभूषण शरण सिंह को अनावश्यक बयानबाजी से बचने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ही अयोध्या में होने वाली प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है। बीजेपी ने बृजभूषण सिंह को अयोध्या में रैली नहीं करने को कहा है। जिसके बाद रैली रद्द कर दी गई है।

11 लाख लोगों को जुटाने का दावा

बता दें कि महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण सिंह ने दावा किया था कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली रैली में 11 लाख से अधिक लोग इक्कठा होंगे। अयोध्या के रामकथा पार्क में यह रैली होनी थी लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। रैली रद्द होने की सूचना स्वयं बृजभूषण सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।

लगा रहे झूठे आरोप

बृजभूषण सिंह ने बयान जारी कर रैली रद्द होने की जानकरी दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रिय शुभचिंतकों… मैं आपके स्नेह से पिछले 28 साल से लोकसभा सदस्य के रूप में संवैधानिक पद पर हूं। चाहे सत्ता में रहूं या विपक्ष में मैंने हमेशा जाति, सम्प्रदाय और सभी धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। इस वजह से मेरे राजनैतिक विरोधी और उनकी पार्टियां मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाते रहे हैं।

सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने में लगे विपक्षी

वर्तमान घटनाक्रम में कुछ राजनीतिक दल अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। वे लोग जगह- जगह सभा लगाकर क्षेत्रवाद , प्रांतवाद एवं जातीय संघर्ष को भड़काकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने में लगे हुए हैं। राष्ट्रद्रोही ताकतें सामाजिक समरसता खराब करने का मौका ढूंढने में लगे हुए हैं, मैं इसका पक्षधर नहीं हूं। 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया था ताकि समाज में फैली हुई बुराई पर चिंतन कर सके। लेकिन पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का सम्मान करते हुए “जन चेतना महारैली 5 जून अयोध्या चलो” कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

Latest news
Related news