लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर में आज खाप पंचायत का आयोजन किया गया है। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू से मिलेंगे। इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो यूपी में हिंदू-मुस्लिम करते हैं लेकिन पहलवान किसी जाति के नहीं हैं बल्कि इनकी जाति तिरंगा है। हम भी विदेश में पार्टी का नहीं बल्कि देश का झंडा लेकर जाते हैं। अगर न्याय नहीं मिलता है तो पूरे देश में लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि अगली खाप पंचायत 11 जून को बाजू गांव में आयोजित की जायेगी।
5 दिन बाद कुछ भी हो सकता है
इसके अलावा सरकार को चेतावनी देते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि उन्हें 5 दिन का समय दिया गया है अगर इस दौरान उन्होंने कुछ नहीं किया तो फिर कुछ भी हो सकता है। बता दें कि हरिद्वार जाकर गंगा नदी में पहलवान अपना मेडल बहाना चाहते थे लेकिन यह फैसला टल गया। पहलवानों ने बीकेयू के मुखिया नरेश टिकैत की झोली में अपना पदक डाल दिया और इंसाफ मांगा। जिसके बाद पश्चिमी यूपी में किसानों ने पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत करने का ऐलान किया।
जानिए क्या है मामला
यूपी के कैसरगंज से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के नामी पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। उनके ऊपर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसी कड़ी में आज पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में खाप महापंचायत का आयोजन किया गया।