लखनऊ। यूपी में 6 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। सीबीआई जांच में फंसे IAS अपर मुख्य सचिव (वित्त) प्रशांत त्रिवेदी को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम का चेयरमैन बना दिया गया है। कानपुर में तैनात मंडलायुक्त राजशेखर को सचिव (कृषि) की जिम्मेदारी मिली है। दीपक कुमार को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया […]
लखनऊ। यूपी में 6 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। सीबीआई जांच में फंसे IAS अपर मुख्य सचिव (वित्त) प्रशांत त्रिवेदी को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम का चेयरमैन बना दिया गया है। कानपुर में तैनात मंडलायुक्त राजशेखर को सचिव (कृषि) की जिम्मेदारी मिली है। दीपक कुमार को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
लोकेश एम. को कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है जबकि यशोदा ऋषिकेश भास्कर सहारनपुर
के कमिश्नर बने हैं। पीसीएफ के MD मासूम अली सरवर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के महाप्रबंधक बनाए गए हैं।
IAS अपर मुख्य सचिव (वित्त) प्रशांत त्रिवेदी के ऊपर आयुष कॉलेजों में दाखिले के लिए घूस लेने आरोप लगा है। इस मामले में एसटीएफ ने 8 गवाहों से पूछताछ की थी, जिसमें यह बात सामने आई थी कि प्रशांत त्रिवेदी ने 25 लाख रुपए लिए थे।