लखनऊ। यूपी के कैसरगंज से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के नामी पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। उनके ऊपर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसी कड़ी में आज पश्चिमी यूपी के 28 खाप मुखिया मुजफ्फरनगर के सोरम में बृजभूषण सिंह के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
सरकार को दिखाएंगे अपनी ताक़त
सोरम गांव में आज यानी गुरुवार 1 जून को खाप पंचायत बुलाई गई है। जहां बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और पहलवानों को न्याय दिलाने की बात होगी। बताया जा रहा है कि खाप पंचायत में बड़ा ऐलान किया जा सकता है। हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के खाप मुखिया आज बीजेपी सरकार को अपनी ताक़त दिखाएंगे।
28 खाप पंचायतें भरेंगी हुंकार
बता दें कि हरिद्वार में पहलवान अपना मेडल बहाना चाहते थे लेकिन यह फैसला टल गया। पहलवानों ने बीकेयू के मुखिया नरेश टिकैत की झोली में अपना पदक डाल दिया और इंसाफ मांगा। जिसके बाद पश्चिमी यूपी में किसानों ने पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत करने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि इसमें 28 खाप पंचायतें शामिल हो सकती है।