Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को मिली जान से मारने की धमकी

“एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अपने बयानों से विवादों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी मिली है। स्वामी प्रसाद मौर्य को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई है। स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक महीने में निपटा देने की धमकी […]

Advertisement
  • May 31, 2023 6:59 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अपने बयानों से विवादों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी मिली है। स्वामी प्रसाद मौर्य को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई है। स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक महीने में निपटा देने की धमकी दी गई है।

मौर्य ने की कार्रवाई की मांग

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा दिनांक 29 मई 2023, समय 7:12 बजे सायं को अपने ट्वीटर वाल पर लिखकर कहा कि “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा है।


Advertisement