Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पहलवानों के समर्थन में आए जयंत चौधरी, कहा- देश के लिए दुर्भाग्य की बात कि वो अपना मेडल बहाए

पहलवानों के समर्थन में आए जयंत चौधरी, कहा- देश के लिए दुर्भाग्य की बात कि वो अपना मेडल बहाए

लखनऊ। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अड़े पहलवानों ने बड़ा ऐलान किया है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा है कि वो अपने मेडलों को गंगा में प्रवाहित कर देंगे। इसके बाद इंडिया गेट पर आमरण […]

Advertisement
  • May 30, 2023 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अड़े पहलवानों ने बड़ा ऐलान किया है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा है कि वो अपने मेडलों को गंगा में प्रवाहित कर देंगे। इसके बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। वहीं इसे लेकर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

देश के लिए दुर्भाग्य की बात

जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि देश के लिए इससे बड़े दुर्भाग्य की बात और क्या होगी की अपनी मेहनत और तप से देश के लिए जीते हुए मेडल हमारे पहलवान अब न्याय की गुहार के लिए गंगा में बहा रहे हैं। बता दें कि पहलवानों द्वारा पदक को गंगा में विसर्जित करने की घोषणा के बाद बृजभूषण सिंह पर और दबाव बढ़ गया है।

चुभ रही बृजभूषण की सफेदी

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक लेटर जारी करते हुए कहा है कि 28 मई को जो कुछ देश में हुआ वो सबने देखा। बृजभूषण सिंह संसद में सफ़ेद कपड़ों में फोटो खिंचवा रहा था। उसकी सफेदी हमें चुभ रही थी। मेडल हमारी जान हैं, उसमें हमारी आत्मा बसती हैं। इसके गंगा में बहाने के बाद हमारे जीने का कोई मकसद नहीं रह जाता इसलिए हम लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे।


Advertisement