Thursday, November 21, 2024

UP News: डिवाइडर से टकराई कार, सपा नेता समेत परिवार के 4 सदस्यों की मौत, 3 घायलों का इलाज जारी

कन्नौज: यूपी के जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार सपा नेता समेत परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां हालत में सुधार न होने पर तीनों को कानुपर रेफर कर दिया गया।

शादी समारोह से घर आ रहा था परिवार

औरैया जनपद शेखपुर गांव के निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य और सपा नेता राहुल सविता (32) अपने पिता, माता और पूरे परिवार के साथ कार में सवार थे। ये लखनऊ स्थित अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। दोपहर दो बजे के करीब लखनऊ से वापस घर आते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फगुआ कट के पास 195 किमी पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार में सवार परिवार को यूपीडा कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने सपा नेता राहुल, पिता कृष्णमुरारी, माता आशा देवी और बेटे अयांश को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल पत्नी आशा देवी, लक्ष्मी और रामजीवन को [प्राथमिक उपचार के बाद कानपूर रेपर किया गया। हादसे की सूचना पर एसडीएम पवन कुमार मीणा, तहसीलदार नवनीत राय, सीओ शिवप्रताप सिंह और कोतवाली संतोष कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

Latest news
Related news