लखनऊ: राजधानी दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान में नीति आयोग की आठवीं बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। नीति आयोग की इस बैठक को सीएम योगी ने संबोधित भी किया। उन्होंने सात बिंदुओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को नीति आयोग के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र को अंगीकार करते हुए उत्तर प्रदेश देश में औद्योगिक निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। उन्होंने एमएसएमई, महिला सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रचर डेवलपमेंट, पीएम गति शक्ति, स्वास्थ एवं पोषण पर चरणवार यूपी की उपलब्धियां गिनाई।
अपराध,भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति
सीएम योगी ने अपने सरकार में हुए कानून व्यवस्था के बदलाव पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। हमारी सरकार ने प्रदेश में माफिया राज खत्म किया। लोग अब कमीशन लेने से डरते है और काम तय समय में पूरा किया जा रहा है।
1 करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष्मान कार्ड मिला
वहीं सीएम योगी ने आगे कहा की हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने के दिशा में कार्य किया है और प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष्मान कार्ड का लाभ पहुंचाया है। जिससे आम जनता को इसका लाभ मिला। आने वाले समय में भी हम प्रदेश की जनता के लिए बहुत से कार्य कर रहें है और उनको लाभ पहुंचना ही हमारी सरकार का मंत्र है।