लखनऊ। नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होने वाला है। लेकिन इससे पहले देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। मुख्य विपक्षी पार्टियां उद्घाटन का विरोध कर रही है। उनका कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होना चाहिए। विपक्ष इसे राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान मान रही है। इसी बीच सीएम योगी ने नए संसद भवन की तस्वीरें शेयर की है।
भारतीयता की सुगंध से सुवासित संसद भवन
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर ने संसद भवन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि ‘नया संसद भवन’ भारतीयता की सुगंध से सुवासित है। यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, लोक-कल्याण की भावना, उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों व सनातन की सात्विक मर्यादाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह सच्चे अर्थों में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की समेकित तस्वीर है।
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
बता दें कि नए संसद भवन का कल उदघाटन है। विपक्षी दलों के विरोध के कारण दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। उद्घाटन समारोह की सुरक्षा व्यवस्था 26 जनवरी और 15 अगस्त की तरह होगी। सुरक्षा को देखते हुए 28 मई की सुबह से ही दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। इसे लेकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पुलिस की लगातार बैठकें हो रही हैं।