लखनऊ। कानपुर को शुक्रवार को नए एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। बता दें कि कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पुराने से 16 गुना बड़ा है। यह उन चुनिंदा एयरपोर्ट में शामिल है जहां पर फाइटर और यात्री […]
लखनऊ। कानपुर को शुक्रवार को नए एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। बता दें कि कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पुराने से 16 गुना बड़ा है। यह उन चुनिंदा एयरपोर्ट में शामिल है जहां पर फाइटर और यात्री विमान दोनों उतर सकेंगे।
बता दें कि कानपुर के नए एयरपोर्ट को महल की तरह तैयार किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने खुद इसका डिजाइन फाइनल किया था। इसका रन-वे 2800 मीटर लंबा है। एयरफोर्स ने रनवे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम यानि कि ILS लगाया है इससे रात और कोहरे में उतरने में आसानी होगी।
मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जमीन पर ट्रिपल इंजन की सरकार है जबकि आसमान में हवाई जहाज है। उन्होंने आगे कहा कि कानपुर में 2014 में हर हफ्ते केवल 4 विमान आते थे लेकिन अब 28 आते हैं। आगरा में 34 विमान और गोरखपुर में 106 विमान का प्रति हफ्ते आवागमन होता है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि आने वाले तीन सालों में 11 और हवाई अड्डे शुरू होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुर वासियों को बधाई। 6 साल में नागर विमानन क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है। यूपी में 9 एयरपोर्ट संचालित हैं, इससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है। आने वाले समय में प्रदेश में मंडल स्तर पर एयरपोर्ट होगा। हमें प्रदेश का विकास करना है और साथ में विरासत का भी सम्मान करना है।