Friday, November 22, 2024

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का PM मोदी करेंगे शुभारंभ, सीएम योगी और अनुराग ठाकुर रहेंगे मौजूद

लखनऊ। UP में आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ होगा। PM मोदी आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम में युवा खिलड़ियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे। बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में शाम 7 बजे कार्यक्रम उद्घाटन किया जाएगा। जबकि 3 जून को वाराणसी में कार्यक्रम का समापन होगा।

21 तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

बता दें क़ि इस प्रतियोगिता में 200 यूनिवर्सिटी के चार हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बीबीडी यूनिवर्सिटी के क्रिकेट मैदान में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उद्घाटन समारोह 70 मिनट का होगा जिसका शुभारंभ भारतीय सेना के बैंड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति से शुरू किया जाएगा। 21 तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। राजधानी लखनऊ के अतिरिक्त वाराणसी, गोरखपुर और नोएडा में भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जबकि निशानेबाजी की प्रतियोगिता दिल्ली में होगी।

Latest news
Related news