लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC CSE 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में यूपी के कई छात्रों ने सफलता हासिल की। मैनपुरी के कुरावली नगर के घरनाजपुर मोहल्ला निवासी सूरज तिवारी ने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से सबको प्रेरित किया है। दिव्यांग सूरज ने UPSC CSE 2022 में 917 वीं रैंक प्राप्त की है। आपको बता दें कि सूरज ने हादसे में अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवा दिया था। उनके दूसरे हाथ में केवल तीन उंगलियां है। अपनी मेहनत और लगन से सूरज ने UPSC में सफलता हासिल की है।
18 से 20 घंटे की पढ़ाई
बता दें कि सूरज के पिता राजेश तिवारी एक टेलर हैं। कुरावली में उनकी एक छोटी सी सिलाई की दुकान है। UPSC की परीक्षा में सफल होने के लिए सूरज ने दिन रात एक कर दिए थे। इसके लिए वे 18 से 20 घंटे तक पढ़ाई करते थे। बिना किसी कोचिंग के सूरज ने UPSC की परीक्षा पास की है।
ट्रेन हादसे ने बदली जिंदगी
दरअसल, वर्ष 2017 में एक ट्रेन हादसे में सूरज ने अपने दोनों पैर और हाथ गंवा दिए थे। 4 महीने तक घर पर ही उनका इलाज हुआ। घर की आर्थिक स्थिति ख़राब होती गई इसी दौरान सूरज के एक भाई की भी मौत हो गई। इस घटना से सूरज का परिवार और टूट गया लेकिन हिम्मत न हारने की वजह से आज सूरज ने सफलता अर्जित कर ली।