लखनऊ। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 23 किलों सोना जब्त किया गया है। डीआरआई ने पीयूष व उसकी फर्म पर 30-30 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। बता दें कि कन्नौज और कानपुर में 196 करोड़ रुपये और 23 किग्रा विदेशी सोना बरामद होने के मामले में पीयूष जैन जेल भी जा चुके हैं। 8 सितंबर 2022 को 254 दिन बाद पीयूष को जेल से रिहा कर दिया गया था।
23 किलों विदेशी सोना जब्त
पीयूष के अधिवक्ता चिन्मय पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि जैन के खिलाफ जीएसटी चोरी के लिए डीजीजीआई और सोना तस्करी के लिए डीआरआई की ओर से मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में 23 मई को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। स्पेशल सीजेएम कोर्ट में डीआरआई अफसर ने जानकारी देते हुए कहा कि पीयूष जैन और उनकी फर्म पर 30-30 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। इसके अलावा कन्नौज स्थित आवास से 23 किलों विदेशी सोने की ईंट मिली थी, उसे भारत सरकार ने जब्त कर लिया है।
काला धन छुपाने के लिए बनाया बंकर
बता दें कि पीयूष जैन ने अपने घर पर बंकर बना रखा था। इसमें वो गोल्ड और पैसा छुपाना चाहता था। इस वक़्त पीयूष जैन जमानत पर बाहर है। पीयूष जैन पर DGGI ने 496 करोड़ 68 लाख रुपए का टैक्स लगाया था। इसे लेकर उसे नोटिस भी भेजा गया था।