लखनऊ। निकाय चुनाव में सपा के ख़राब प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव आज बड़ी बैठक बुलाएंगे। सपा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने जिलों से रिपोर्ट मांगी है। यूपी नगर निकाय चुनाव में सपा मेयर की एक भी सीट नहीं जीत पाई। बीजेपी के हाथों करारी हार के बाद अखिलेश बड़ी बैठक करेंगे।
बागियों पर होगी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का साथ न देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सपा में बगावत करने वालों पर अब एक्शन लिया जायेगा। बता दें कि मेरठ में सपा प्रत्याशी सीमा का जमकर विरोध किया गया था। रफीक अंसारी और शाहिद मंजूर ने प्रचार नहीं किया था। इसके अलावा सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और उनके बेटे ने भी पार्टी से बगावत की थी।