Sunday, November 24, 2024

सपा विधायक इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर एक्ट में चार्जशीट, 50 करोड़ की संपत्ति सीज करेगी पुलिस

लखनऊ। कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इरफ़ान सोलंकी के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस जल्द ही इरफान सोलंकी की 50 करोड़ की संपत्ति सीज करने वाली है। वहीं इरफान समेत आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। बताया जा रहा है कि 2 दिन के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।

जब्त होगी काली कमाई

बता दें कि कानपुर सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफ़ान सोलंकी इस वक़्त महाराजगंज जेल में बंद है। इरफान सोलंकी ने गैंग बनाकर अरबों की अवैध संपत्ति जुटाई है। इरफान की करीब 150 करोड़ की काली संपत्ति चिह्नित की गई है, जिसे गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज किया जायेगा। अब तक सोलंकी की 100 करोड़ की संपत्ति सीज हो चुकी है।

दर्ज हैं कई मामले

MP-MLA की फास्ट ट्रैक कोर्ट में इरफान सोलंकी के खिलाफ सुनवाई चल रही है। आगजनी केस में इरफान सोलंकी के खिलाफ कोर्ट कभी भी फैसला सुना सकती है। बता दें कि जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी में महिला का घर फूंकने के आरोप में विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा भी इरफ़ान सोलंकी पर विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

Latest news
Related news