Friday, November 22, 2024

UPSC CSE Result 2022: फौजी पिता को देखकर बेटी ने देखा IAS बनने का सपना, बनी यूपीएससी टॉपर

लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC CSE 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस बार की परीक्षा में इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है। उसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा ने क्रमशः दूसरी, तीसरी और चौथी रैंक हासिल की है।

जानिए कौन है टॉपर इशिता किशोर

UPSC परीक्षा में यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहने वाली इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है। इशिता ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में की हैं और उन्हें मधुबनी पेंटिंग का बहुत शौक है। बता दें कि इशिता के पिता एयरफोर्स में हैं। ये अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती है। अपने फौजी पिता का देश के प्रति लगाव देखकर इशिता ने सिविल सेवा में जाने के बारे में सोचा।

इतने अभ्यर्थी हुए पास

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। जिसमें से 180 उम्मीदवारों का नाम आईएएस के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की हैं उनमें 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस से 99 , ओबीसी से 263, एससी से 154 और एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल हैं।

टॉपरों की सूची:

  1. इशिता किशोर 5809986
  2. गरिमा लोहिया 1506175
  3. उमा हरति एन 1019872
  4. स्मृति मिश्रा 0858695
  5. मयूर हजारिका 0906457
  6. गहना नव्या जेम्स 2409491
  7. वसीम अहमद भट 1802522
  8. अनिरूद्ध यादव 0853004
  9. कनिका गोयल 3517201
  10. राहुल श्रीवास्तव 0205139
Latest news
Related news