लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का 2022 कभी नहीं आएगा, क्योंकि 2022 का मतलब किसानों की आय दोगुनी करना है। लेकिन अभी तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को आने वाले समय में जनता हटा देगी क्योंकि इन्होंने किसानों को निराश कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया है।
निवेश का ड्रामा कर रही बीजेपी
प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में केवल 1.57 करोड़ रुपए के निवेश के लिए बड़ा प्रचार कर रही है। जबकि ये राशि प्रति छात्र 1 पैसे से भी बहुत कम है। बीजेपी को निवेश का ड्रामा करना बंद कर देना चाहिए।
सामाजिक न्याय विरोधी है बीजेपी
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसपर आरोप लगाया था कि भाजपा सामाजिक न्याय विरोधी है। हर कदम पर पिछड़ों और दलितों के साथ भेवभाव करती है। बीजेपी साजिश के तहत पिछड़ों और दलितों का आरक्षण खत्म कर रही है। इसी रणनीति के तहत निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सपा नेता ने जातीय जनगणना की मांग को भी दोहराया।