Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश यादव का योगी सरकार पर प्रहार, कहा- शासनिक हिंसा ने नई ‘तमंचा संस्कृति’ को दिया जन्म

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर प्रहार, कहा- शासनिक हिंसा ने नई ‘तमंचा संस्कृति’ को दिया जन्म

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर करारा हमला किया है। सोमवार को ट्वीट करके उन्होंने बीजेपी सरकार पर यूपी में तमंचा संस्कृति को जन्म देने का आरोप लगाया। दरअसल, अखिलेश यादव ग्रेटर नोएडा के शिव नादर विश्वविद्यालय में हुए हत्याकांड को लेकर बोल रहे थे। उन्होंने इस घटना के लिए सरकार को […]

Advertisement
  • May 23, 2023 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर करारा हमला किया है। सोमवार को ट्वीट करके उन्होंने बीजेपी सरकार पर यूपी में तमंचा संस्कृति को जन्म देने का आरोप लगाया। दरअसल, अखिलेश यादव ग्रेटर नोएडा के शिव नादर विश्वविद्यालय में हुए हत्याकांड को लेकर बोल रहे थे। उन्होंने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

सरकार पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के निकट, यूपी के नोएडा की प्रतिष्ठित शिव नाडर यूनिवर्सिटी में विवि प्रशासन की लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण तमंचे से 3 गोली मारकर एक छात्रा की हत्या दर्दनाक घटना है। यूपी प्रशासन ने भी उतनी ही लापरवाही बरती है। उत्तर प्रदेश में शासनिक हिंसा ने नई ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया है।

जानिए क्या था मामला

ग्रेटर नोएडा की शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बीते बुधवार को छात्र अनुज सिंह द्वारा अपनी क्लासमेट स्नेहा की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद छात्र अनुज ने भी आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से पूरे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया था। बता दें कि दोनों BA सोशियोलॉजी थर्ड ईयर के छात्र थे। छात्रा स्नेहा कानपुर की रहने वाली थी तो छात्र अनुज अमरोहा का था।


Advertisement