लखनऊ। WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर पहलवानों द्वारा जंतर मंतर पर धरना- प्रदर्शन जारी है। वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को चैलेंज दिया था कि वो अपना नार्कों टेस्ट कराएं। बृजभूषण शरण सिंह की इस मांग को अब पहलवान बजरंग पूनिया ने स्वीकार कर लिया है। बजरंग पूनिया […]
लखनऊ। WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर पहलवानों द्वारा जंतर मंतर पर धरना- प्रदर्शन जारी है। वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को चैलेंज दिया था कि वो अपना नार्कों टेस्ट कराएं। बृजभूषण शरण सिंह की इस मांग को अब पहलवान बजरंग पूनिया ने स्वीकार कर लिया है। बजरंग पूनिया ने कहा है कि भी पहलवान नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।
बजरंग पुनिया ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा है कि जिन लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है वो सभी अपना नार्कों टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं लेकिन साथ में कोच विनोद तोमर, धीरेन्द्र और जितेंद्र भी अपना नार्कों टेस्ट कराएं। बता दें कि इससे पहले बृजभूषण सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं। लेकिन मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट तथा बजरंग पुनिया भी यह टेस्ट करवाएं। साथ ही में वह मीडिया को बुलाकर इसका ऐलान करें।
बता दें कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें भी आ चुकी हैं। रोहतक के महम चौबीसी में हुई खाप महापंचायत में यह फैसला लिया गया है कि 23 मई को दिल्ली में इंडिया गेट के सामने कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके अलावा 28 मई को नए संसद भवन के सामने खापों की महिला महापंचायत आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की अगुआई में पहलवान धरना दे रहे हैं। उन्होंने UP के गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जबकि बृजभूषण सिंह का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। अगर उनके विरुद्ध आरोप सिद्ध होता है तो वो आत्महत्या कर लेंगे।