Monday, November 25, 2024

UP News: 31 साल पुराने हत्याकांड को लेकर माफिया मुख्तार अंसारी की एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी पेशी

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की आज दो अलग-अलग मामलों में अदालत में पेशी होगी. पहले मुख्तार को 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड मामले में वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद मजदूर हत्याकांड में उसकी आजमगढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी. बांदा जेल में बंद माफिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों मामलों में अदालत में पेश किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस नेता अवधेश राय की अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, अवधेश राय अपने घर के बाहर खड़े थे, इस दौरान वैन में आए हमलवारों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी. इस हमले में अवधेश का जिस्म गोलियों से छलनी हो गया और उनकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाया गया है. यह मामला वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है. आज मुख्तार की इस मामले में अदालत में पेशी होगी.

इस मामले में भी होगी पेशी

आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के ऐरा कला गांव में 6 फरवरी 2014 को सड़क निर्माण में लगे त्रिदेव कंस्ट्रक्शन के मजदूरों पर गोलीबारी हुई थी. इस फायरिंग में बिहार के गया जिले के रहने वाले मजदूर राम इकबाल की मौत हो गई थी, वहीं पांच अन्य मजदूर घायल हो गए थे. घटना के करीब 6 महीने के बाद पुलिस ने मुख्तार अंसारी को साजिश रचने का आरोपी बनाया था. आजम गढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है. आज माफिया की इस मामले में पेशी होगी.

Latest news
Related news