लखनऊ। यूपी में मदरसा बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षाओं को देखते हुए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसकी मदरसा बोर्ड हेड ऑफिस से मॉनिटरिंग की जा रही है। नकलमुक्त परीक्षा कराने को लेकर सख्त इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग की जा रही है।
जानिए चेयरमैन ने क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक लभगभ 1,70,000 छात्रों ने परीक्षा देने के लिए एनरोलमेंट कराया था, जिसमें से 40000 ऐसे बच्चें हैं जो परीक्षा नहीं दे पाए। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जावेद कहा है कि ‘सभी परीक्षार्थियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। योगी सरकार पारदर्शी परीक्षा चाहती है, जिस वजह से 40,000 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है।
फेल होने के डर से छोड़ दी परीक्षा
डॉक्टर जावेद आगे बताया कि कंट्रोल रूम से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण दल हर जगह जाकर चेकिंग कर रहा है। कई लोगों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे और उन्होंने सोचा था कि पिछली सरकारों की तरह हम पास हो जाएंगे लेकिन योगी सरकार ने सख्ती कर दी। इस वजह से कई बच्चों ने परीक्षा नहीं दी हैं।