लखनऊ। गोरखपुर के माफिया अजीत शाही ने आज यानी गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि यूपी पुलिस और एसटीएफ कई दिनों से उसके तलाश में जुटी हुई थी। 25 हजार का ईनामी माफिया अजीत शाही को 12 मई से पुलिस ढूंढ रही थी। शाहपुर थाने में जबरन वसूली, , धमकी आदि को लेकर उसके ऊपर मुक़दमा दर्ज था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।
चल रही थी छापेमारी
बता दें कि बुधवार को उसके आत्मसमर्पण की जानकारी मिली। जिसके बाद से सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था। स्वाट, सर्विलांस टीम के साथ कैंट थाने की पुलिस परिसर में मुस्तैद थी। माफिया अजीत शाही के विरुद्ध कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। गोरखपुर से लेकर देवरिया तक उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही थी।
अब तक दर्ज है इतने मुकदमे
मालूम हो कि माफिया अजीत शाही के ऊपर ईनाम राशि भी बढ़ने वाली थी। इसे लेकर एसएसपी ने बुधवार को आईजी के पास फाइल भेज दी थी। माफिया अजीत शाही के विरुद्ध कुल 33 मुकदमें दर्ज हैं। इन मुकदमों में से कई में से वह बरी भी हो चुका है। पिछले तीन दशकों से अपराध की दुनिया में सक्रीय अजीत शाही पुलिस रिकॉर्ड में आपराधिक माफिया घोषित है।