Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • UP MLC उपचुनाव: रिक्त हुई दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 29 मई को मतदान

UP MLC उपचुनाव: रिक्त हुई दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 29 मई को मतदान

लखनऊ। यूपी विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर गुरुवार को बीजेपी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बता दें कि विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल दोहरे के निधन से दोनों सीटें खाली हुई थी। बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। सीएम योगी भी रहे […]

Advertisement
  • May 18, 2023 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर गुरुवार को बीजेपी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बता दें कि विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल दोहरे के निधन से दोनों सीटें खाली हुई थी। बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

सीएम योगी भी रहे मौजूद

बता दें कि लक्ष्मण आचार्य कुछ समय पहले ही सिक्किम के राज्यपाल बनाए गए थे। उनका कार्यकाल जनवरी 2027 तक का था जबकि बनवारी लाल दोहरे का कार्यकाल जुलाई 2028 तक का था। गौरतलब है कि विधान परिषद सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 11 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी।

इस दिन आएगा रिजल्ट

वहीं यूपी विधान परिषद की रिक्त इन दोनों सीटों पर 29 मई को मतदान होगा और बताया जा रहा है कि उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जायेगा। विधान भवन सभागार में गुरुवार को सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी ने नामांकन दाखिल किया।


Advertisement