Friday, November 22, 2024

यूपी: ‘सीएम योगी धार्मिक नेता नहीं, बस एक मामूली ठग, बीजेपी कर रही अधर्म’, जाने क्यों भड़के राहुल गांधी

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा निशाना साधा हैं। उन्होंने सीधे-सीधे योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा है कि सीएम योगी अपने मठ का अपमान कर रहे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी सामाजिक संगठनों के भारत जोड़ों अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए थें। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस बात की जानकारी दी है कि उस कार्यक्रम में राहुल गांधी योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे हैं। जहां उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी देश के सबसे बड़े राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं बल्कि अधर्म है।

मामूली ठग हैं योगी

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में कहा कि सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ में आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते। योगी आदित्यनाथ अपने मठ का अपमान कर रहे हैं। वह कोई धार्मिक नेता नहीं हैं बल्कि एक मामूली सा ठग हैं।

यूपी में चल रही धर्म की आंधी

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने राहुल गांधी से सवाल किया कि उत्तर प्रदेश में जो ‘धर्म की आंधी’ चल रही हैं, इस स्थिति में कांग्रेस क्या करेगी?

बीजेपी कर रही अधर्म

इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिला से कहा कि यूपी में धर्म की आंधी है। यह धर्म नहीं हैं क्योंकि मैंने इस्लाम पढ़ा हैं, ईसाई के बारे में पढ़ा हैं, यहूदी के बारे में पढ़ा हैं और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है। हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं। कोई धर्म ये नहीं कहता कि नफरत फैलाओं। बीजेपी जो उत्तर प्रदेश में कर रही हैं, वो धर्म नहीं, अधर्म है। इतना ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस को तपस्वियों की पार्टी बताया और आरएसएस को ठीक इसके विपरित।

Latest news
Related news