लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। माफिया अपराधी शाइस्ता के अलावा शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ भी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। विदेश भागने की फ़िराक में अपराधी दरअसल पुलिस को इनके […]
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। माफिया अपराधी शाइस्ता के अलावा शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ भी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है।
दरअसल पुलिस को इनके विदेश भागने की आशंका है। जिसके बाद तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर 5-5 लाख का ईनाम घोषित है। पुलिस के नोटिस के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है। पति अतीक और बेटे असद की मौत पर भी वो सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ माफिया अतीक के वकील खान सौलत ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि उमेश पाल की हत्या से पहले उसकी अली से बात हुई थी। अतीक के बेटे अली के कहने पर ही उसने असद को उमेश की फोटो दी। सौलत के मोबाइल से उमेश की फोटो भेजी गई थी। बता दें कि अली नैनी जेल में बंद है, उसने वहीं से सौलत से बात की और उमेश की फोटो असद को भेजने को कहा।